चेहरे को गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय उपचार और घरेलु नुस्खे

Gora hone ke upay चेहरे को गोरा बनाने के घरेलु नुस्खे :लड़का हो या लड़की सुन्दर दिखना सभी को पसंद है पर कई बार दाग धब्बे और pimples चेहरे की खूबसूतरी बिगाड़ देते है। कुछ लोग तो oily और dry skin के की वजह से ऐसी परेशानियां अक्सर उठाते है। कुछ लोग चेहरे की इन समस्याओं का इलाज करने के लिए हम कुछ मेडिसिन, सप्पलीमेंट और कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते है जो काफी महंगे होते है। हम कुछ घरेलु उपाय कर के चेहरे को गोरा और खूबसूरत बना सकते है। घर पर किये जाने वाले येआयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे करने में आसान, असरदार और सस्ते भी होते है। आईये जाने homemade beauty care tips in hindi. (gore hone ke tips in hindi)

चेहरे को गोरा बनाने के घरेलु नुस्खे, Homemade Beauty Tips in Hindi


(gore hone ke tips in hindi)

रूखी त्वचा के घरेलु नुस्खे – (gore hone ke tips in hindi)


  1. हल्दी और नारियल के तेल का लेप बना के लगाने से त्वचा मॉश्चराइज होती है, निखार आता है और फेस पर glow आता है। 
  2. शहद एक moisturizer की तरह काम करता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा का इलाज  होता है।
  3. दूध की मलाई में थोड़ी हल्दी मिला के लगाने से चेहरे का रंग गोरा होगा।
  4. चेहरे की स्किन के लिए alovera एक अच्छा मॉश्चराइजर है। (gore hone ke tips in hindi)

संतरे के छिलकों के फायदे

ऑयली त्वचा (Oily Skin) के उपाय कैसे करे


बेसन, चावल का आटा, दही और हल्दी को मिला कर लेप लगाने से भी स्किन से आयिल खत्म हो जाता है औरचेहरे पर निखार आता है। ये नुस्खा face से काले धब्बे और पिम्पल्स हटाने में उपयोगी है।
शहद, पुदीना का रस और नींबू का रस भी oily skin से छुटकारा पाने के लिए अच्छा उपाय है।
हल्दी, मुलतानी मिट्टी और चंदन का लेप चेहरे की नमी सोख लेता है और स्किन आयिल फ्री हो जाती है। इस घरेलु उपाय से स्किन टाइट हो जाती है जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखेंगे। इस लेप को लगाने के 30 मिनिट बाद चेहरा धो ले। (gore hone ke tips in hindi)

चेहरे पर कच्चा आलू, खीरा या ककड़ी घिसने से भी फायदा मिलता है।


चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाये


  • एलो वीरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी, इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है।
  • गोरा रंग पाने के लिए हल्दी और नींबू का रस का प्रयोग भी उतम है। ये उपाय आयिली स्किन वालो के लिए अच्छा है।
  • दूध की मलाई, बेसन और हल्दी मिला कर एक लेप बना ले। इस लेप को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। जिनकी त्वचा ऑयली है वो ये उपाय न करे, ड्राइ स्किन वाले इसे कर सकते है।
  • शहद, गुलाब की पंखुड़ी और दूध का लेप भी रंग साफ़ करने और चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।
  • अगर कही बाहर से आए हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो ले ताकि त्वचा के छिद्रों में मैल ना भरी रहे।
  • पपीता चेहरे का रंग निखारने में कारगर है। कच्चा पपीता dead skin cells को निकाल देने में सहायक है।
  • तुलसी के पत्तों को पीस कर इस का लेप अपने चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठेगा।
  • अनानास और पक्के टमाटर को चेहरे पर face pack बना के लगाने से धीरे धीरे गोरापन आएगा।
  • भाप लेने से त्वचा के छिद्रो में भरे तेल, मिटटी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है चेहरा निखर जाएगा। ये skin care का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।
  • दही, आंवला पाउडर, हल्दी और बेसन मिला कर इस में एलो वीरा जूस और थोड़ा नींबू का रस मिक्स कर के फेशियल पैक तैयार करे और चेहरे पर लगाये। इस उपाय से काले धब्बे साफ़ होंगे और skin moisturize होगी। (gore hone ke tips in hindi)
Bed-wetting का उपचार और बचने के उपाय

खूबसूरत चेहरा पाने के घरेलु उपाय


शरीर की बाहरी सुंदरता बढ़ने के लिए जरुरी है की आप शरीर के अंदरूनी स्वास्थ्य का भी धयान रखे। ऊपर बताये हुए ब्यूटी के घरेलू नुस्खे अपनाने के साथ जरुरी है की आप ये उपाय भी जरूर करे।

  • पौष्टिक भोजन खाए ताकि शरीर को जरुरी पोशाक तत्व मिलते रहे और त्वचा स्वस्थ रहे।  इसलिए जरुरी है की तला हुआ मसालेदार फ़ास्ट फ़ूड खाने के बजाये विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर आहार ले।
  • पेट की बीमारियो से बचे। सुबह पेट सॉफ करने के लिए गरम पानी में थोड़ा नींबू का रस, शहद और अदरक का रस मिला कर पिये।
  • रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पिए ताकि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बहार निकल जाये।
  • सही समय पर भोजन करे।
  • रोजाना व्यायाम करे।
  • तनाव मुक्त रहे और अच्छी नींद ले।
  • खाने पिने की बुरी आदतो से बचे।

 (gore hone ke tips in hindi)

अगर आप पिंपल्स से परेशन है तो प्याज और लहसुन का पेस्ट बना कर इसमें नीम के पत्तों का पेस्ट मिलाए। अब इस मिश्रण में थोड़ी हल्दी मिला कर फेस पर लगाये। इसके इलावा भाप लेने से भी pimples दूर होते है।

 दोस्तों दाग धब्बे और पिम्पल्स से रहित चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे और उपाय का ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये और अगर आपके पास Homemade Beauty Care Tips in Hindi है तो हमारे साथ शेयर करे।


Post a Comment

10 Comments

  1. त्वचा में बेदाग गोरापन पाने के लिए आप कई तरह के लोशन और क्रीम का उपयोग कर चुके होंगे | लेकिन इससे आपकी त्वचा के गोरेपन में स्थायी फायदा होता आपको नहीं दिखा होगा | लेकिन <a href="https://www.sittypitty.com/home-remedies-for-fair-skin-in-hindi/>चेहरे को गोरा करने के घरेलु उपाय</a> किसी भी क्रीम या लोशन की तुलना में ज्यादा लाभकारी सिद्ध होते है | ये घरेलू नुस्खे बनाने में बहुत ही आसान होते है जिन्हे आप घर में ही बना सकते है | साथ ये प्राकृतिक होते है और इनके उपयोग से आपकी त्वचा पर भी किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है | ये जो नुस्खे है ये आपके घर में ही मौजूद होते है और इनके लिए आपको अधिक पैसा खर्च करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है |

    ReplyDelete

  2. घरेलु नुस्ख़े -जड़ी बुटि/Jadi Buti & Gharelu Nushkhe - Apps on Google Play ...Download App : घरेलु नुस्ख़े -जड़ी बुटि/Jadi Buti & Gharelu Nushkhe.

    ReplyDelete