चेहरे को गोरा बनाने के घरेलु नुस्खे, Homemade Beauty Tips in Hindi
रूखी त्वचा के घरेलु नुस्खे – (gore hone ke tips in hindi)
- हल्दी और नारियल के तेल का लेप बना के लगाने से त्वचा मॉश्चराइज होती है, निखार आता है और फेस पर glow आता है।
- शहद एक moisturizer की तरह काम करता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा का इलाज होता है।
- दूध की मलाई में थोड़ी हल्दी मिला के लगाने से चेहरे का रंग गोरा होगा।
- चेहरे की स्किन के लिए alovera एक अच्छा मॉश्चराइजर है। (gore hone ke tips in hindi)
संतरे के छिलकों के फायदे
ऑयली त्वचा (Oily Skin) के उपाय कैसे करे
बेसन, चावल का आटा, दही और हल्दी को मिला कर लेप लगाने से भी स्किन से आयिल खत्म हो जाता है औरचेहरे पर निखार आता है। ये नुस्खा face से काले धब्बे और पिम्पल्स हटाने में उपयोगी है।
शहद, पुदीना का रस और नींबू का रस भी oily skin से छुटकारा पाने के लिए अच्छा उपाय है।
हल्दी, मुलतानी मिट्टी और चंदन का लेप चेहरे की नमी सोख लेता है और स्किन आयिल फ्री हो जाती है। इस घरेलु उपाय से स्किन टाइट हो जाती है जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखेंगे। इस लेप को लगाने के 30 मिनिट बाद चेहरा धो ले। (gore hone ke tips in hindi)
चेहरे पर कच्चा आलू, खीरा या ककड़ी घिसने से भी फायदा मिलता है।
चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाये
- एलो वीरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी, इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है।
- गोरा रंग पाने के लिए हल्दी और नींबू का रस का प्रयोग भी उतम है। ये उपाय आयिली स्किन वालो के लिए अच्छा है।
- दूध की मलाई, बेसन और हल्दी मिला कर एक लेप बना ले। इस लेप को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। जिनकी त्वचा ऑयली है वो ये उपाय न करे, ड्राइ स्किन वाले इसे कर सकते है।
- शहद, गुलाब की पंखुड़ी और दूध का लेप भी रंग साफ़ करने और चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।
- अगर कही बाहर से आए हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो ले ताकि त्वचा के छिद्रों में मैल ना भरी रहे।
- पपीता चेहरे का रंग निखारने में कारगर है। कच्चा पपीता dead skin cells को निकाल देने में सहायक है।
- तुलसी के पत्तों को पीस कर इस का लेप अपने चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठेगा।
- अनानास और पक्के टमाटर को चेहरे पर face pack बना के लगाने से धीरे धीरे गोरापन आएगा।
- भाप लेने से त्वचा के छिद्रो में भरे तेल, मिटटी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है चेहरा निखर जाएगा। ये skin care का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।
- दही, आंवला पाउडर, हल्दी और बेसन मिला कर इस में एलो वीरा जूस और थोड़ा नींबू का रस मिक्स कर के फेशियल पैक तैयार करे और चेहरे पर लगाये। इस उपाय से काले धब्बे साफ़ होंगे और skin moisturize होगी। (gore hone ke tips in hindi)
खूबसूरत चेहरा पाने के घरेलु उपाय
शरीर की बाहरी सुंदरता बढ़ने के लिए जरुरी है की आप शरीर के अंदरूनी स्वास्थ्य का भी धयान रखे। ऊपर बताये हुए ब्यूटी के घरेलू नुस्खे अपनाने के साथ जरुरी है की आप ये उपाय भी जरूर करे।
- पौष्टिक भोजन खाए ताकि शरीर को जरुरी पोशाक तत्व मिलते रहे और त्वचा स्वस्थ रहे। इसलिए जरुरी है की तला हुआ मसालेदार फ़ास्ट फ़ूड खाने के बजाये विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर आहार ले।
- पेट की बीमारियो से बचे। सुबह पेट सॉफ करने के लिए गरम पानी में थोड़ा नींबू का रस, शहद और अदरक का रस मिला कर पिये।
- रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पिए ताकि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बहार निकल जाये।
- सही समय पर भोजन करे।
- रोजाना व्यायाम करे।
- तनाव मुक्त रहे और अच्छी नींद ले।
- खाने पिने की बुरी आदतो से बचे।
(gore hone ke tips in hindi)
अगर आप पिंपल्स से परेशन है तो प्याज और लहसुन का पेस्ट बना कर इसमें नीम के पत्तों का पेस्ट मिलाए। अब इस मिश्रण में थोड़ी हल्दी मिला कर फेस पर लगाये। इसके इलावा भाप लेने से भी pimples दूर होते है।
दोस्तों दाग धब्बे और पिम्पल्स से रहित चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे और उपाय का ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये और अगर आपके पास Homemade Beauty Care Tips in Hindi है तो हमारे साथ शेयर करे।
10 Comments
चहेरा 5 मिनट में इतना गोरा हो जायेगा की दुनिया देखती रह जाएगी /Gora Hone Ka Tarika/Gora Hone ke Upay
ReplyDeleteदाद खुजली को खत्म करने का आसान उपाय , Daad Ka Gharelu Upay , Daad Ka Ilaj, Ringworm Treatment, दाद
चेहरे को 1 रात में गोरा करने का जबरदस्त तरीका | Best Remedy For Whiten Skin at home | Get Fair Skin
चेहरे को 15 मिनिट में इतना गोरा कर देगा की सब देखते रह जायेंगे/gora hone ke upay/Fairness Tips
Great Blog..
ReplyDeletePlague Ka Gharelu Ilaj
Peshab Mein Jalan Ka Gharelu Upchar
Pet Dard Ka Gharelu Upchar
Nice Blog.. Keep it up..
ReplyDeleteHomeopathic Medicine for Uterus Problems
Homeopathic Medicine for Urine Problems
Homeopathic Medicine for Urticaria – Nettle Rash
gora chehra pane ke upay || chehra gora kare || gora hone ke tips in hindi || gora hone ke upay
ReplyDeleteSkin Whitening Magical TOMATO FACIAL | Get Milky Whiten Skin Permanently(100% Result)
ReplyDelete1 बार में चेहरे को इतना गोरा बनना देगा की सब हैरान हो जायेगे,Gora Hone Ke Upay, Tarika, Tips, Hindi
चेहरे को देखते देखते ही इतना गोरा बनना देगा की दुनिया देखती रह जाएगी || Gora Hone ke Upay, tarika
15 मिनट में चेहरे को गोरा बनाने का आसान उपाय || Chehre Ko Gora Banane Ka Gharelu Upay (100% Result)link text
15 मिनट में चेहरे को गोरा करने का सबसे आसान घरेलु उपाय ! Gora Hone Ka Gharelu Upay
ReplyDelete100 गारंटी के साथ एक बार चेहरे पर लगा लो चेहरा हमेशा के लिए गोरा और बेदाग हो जायेगा
हफ्ते में 2 बार लगालो बाल इतने लम्बे काले और घने हो जायेंगे की कटवाने पड़ेंगे/ How to Grow Hair Fast
1 बार में ही चेहरे को इतना गोरा बना देगा ये नुस्खा / Gora Hone Ke Upay
Nice Gore Hone Ke upay Hindi Mein
ReplyDeleteत्वचा में बेदाग गोरापन पाने के लिए आप कई तरह के लोशन और क्रीम का उपयोग कर चुके होंगे | लेकिन इससे आपकी त्वचा के गोरेपन में स्थायी फायदा होता आपको नहीं दिखा होगा | लेकिन <a href="https://www.sittypitty.com/home-remedies-for-fair-skin-in-hindi/>चेहरे को गोरा करने के घरेलु उपाय</a> किसी भी क्रीम या लोशन की तुलना में ज्यादा लाभकारी सिद्ध होते है | ये घरेलू नुस्खे बनाने में बहुत ही आसान होते है जिन्हे आप घर में ही बना सकते है | साथ ये प्राकृतिक होते है और इनके उपयोग से आपकी त्वचा पर भी किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है | ये जो नुस्खे है ये आपके घर में ही मौजूद होते है और इनके लिए आपको अधिक पैसा खर्च करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है |
ReplyDelete
ReplyDeleteघरेलु नुस्ख़े -जड़ी बुटि/Jadi Buti & Gharelu Nushkhe - Apps on Google Play ...Download App : घरेलु नुस्ख़े -जड़ी बुटि/Jadi Buti & Gharelu Nushkhe.