शरीर पर खून की कमी का बुरा असर पड़ता हैं। लोग खून की कमी को दूर करने के लिए महँगी दवा लेने को तैयार रहते है पर आहार में क्या लेना चाहिए इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपके खून में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम है तो दवा की जगह प्राकृतिक आहार लेकर इसे बढ़ाना चाहिए। अपने प्रतिदिन के आहार में निचे दिए हुए कुछ विशेष आहार का समावेश कर हम इसे तेजी से बढ़ा सकते हैं।
- सब्जियां / Vegetables : आहार में पालक, चुकंदर (बीटरूट), सेम की फली, टमाटर, गाजर, बंदगोभी, शक्कर कंद, शिमलामिर्च, कद्दू, ब्रोकोली, गोभी, मक्का और राजमा जैसी सब्जियो का समावेश करे। आहार में रोज चुकंदर लेने से खून में लाल रक्त कण सक्रीय हो जाते है और ऑक्सीजन का संचार तेजी से होता हैं।
- फल / Fruits : फलों में पपीता, अनार, सेब, अमरुद, स्ट्रॉबेरी, अंगूर, तरबूज और खरबूज जैसे फल शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर तेजी से बढ़ाते हैं।
- सूखा मेवा / Dry Fruits : किशमिश, अखरोट, बादाम जैसे मेवे भी तेजी से खून बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।
- लोह तत्व / Iron : खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन / लोह तत्व की जरुरत होती हैं। हमारे शरीर में 3 से 5 gm आयरन रहता हैं। इसमें मूंगफली, मेथी, खजूर, बादाम, बाजरा, रागी, जवार, साबुत अनाज फायदेमंद हैं। भोजन में गेहू और सूजी की बानी चीजे फायदेमंद हैं। इसके अलावा डेयरी उत्पाद भी हिमोग्लोबिन बढाती हैं। मूंगफली और गुड को साथ में लेने से जल्द लाभ होता हैं।
- Vitamin C : शरीर में लोह तत्व / आयरन का अवशोषण / absorption होने के लिए Vitamin C जरुरी होता हैं। आहार में कितना भी आयरन ले पर अगर Vitamin C नहीं है तो आयरन बिना शोषित हुए ऐसे ही चला जाता हैं। शरीर को आयरन पर्याप्त मात्रा में मिलने के लिए संत्रा, आमला, पपीता, निम्बू, स्ट्रॉबेरी, पालक, निम्बू और ब्रोकली जैसे Vitamin C युक्त आहार भी लेना चाहिए।
- प्रोटीन / Protein : शरीर में लोह तत्व / आयरन अवशोषण के लिए Vitamin C के साथ प्रोटीन भी जरुरी होता हैं। प्रोटीन और Vitamin C की सहायता से ही आयरन का absorption होता है। प्रोटीन युक्त आहार की जानकारी लेने के लिए यहाँ click करे -प्रोटीन युक्त आहार और महत्त्व !
शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए दवा और खून भी चढ़ाया जाता है पर ऐसी स्तिथि निर्माण होने से पहले ही हम उपयुक्त आहार लेकर इस कमी को दूर कर सकते हैं। शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए अपने आहार का ठीक से नियोजन करे और उसमे लेख में दिए हुए आहार का समावेश करे। आप चाहे तो इसके लिए आहार विशेषज्ञ या डायटीशियन की मदद भी ले सकते हैं।
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook, Whatsapp या Tweeter account पर share करे !
0 Comments