संतरे के छिलके 11 फायदे हैरान कर देंगे orange fruit information benefits : Health facts about oranges - आमतौर पर ऑरेंज के छिलके फेंक दिए जाते हैं जबकि ऑरेंज की तरह इसके छिलके भी कई तरह से यूज हो सकते हैं. ऑरेंज के छिलको को यूज करने से पहले पानी से धो ले. चाहे तो इसे धुप में सूखा कर पाउडर बना ले और डिब्बे में स्टोर करके रखे. आज हम आपको बता रहे हे ओरेंज के छिलकों के फायदे.
संतरे के छिलकों के फायदे. orange fruit information benefits
1. ऑरेंज के छिलको को स्किन पर रब करने से मच्छर नही काटते हैं.2. Benefits of orange for skin - ऑरेंज के छिलको को सुखाकर पीस लें. इसमें शहद मिलाकर स्किन पर अप्लाई करने से स्किन का ग्लो बढ़ता है.
3. ऑरेंज के छिलको को सुखाकर पीस कर पाउडर का उपयोग दही में मिलाकर स्किन पर लगाने से रंग गोरा होता है.
4. छिलको में कच्चा दूध मिलाकर आँखों के नीचे लगाने से डार्क सर्किल हटते हैं.
5. सूखे हुए ऑरेंज पील में ओट्स, दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स ठीक होते है.
6. ऑरेंज के छिलको को फ्रिज में रखने से इसकी स्मेल दूर होती है.
यह भी पढ़े सलाद खाने के फायदे Benefits Recipes
7. नहाते समय ऑरेंज के छिलको को बॉडी पर रब करने से स्किन की चमक बढ़ती है. इसे बॉडी स्क्रब की तरह यूज कर सकते है.
8. ऑरेंज फेस पैक में गुलाबजल मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते है.
9. ऑरेंज के छिलको को चबाने से मुह की बदबू दूर होती है.
10. ऑरेंज पील को सुखाकर पीस ले. इसके पाउडर में दही मिलाकर बालो की जड़ो में लगाने से डेंड्रफ दूर होता है.
शरीर में रक्त की कमी / Anemia दूर करने के उपाय और घरेलु नुस्खे।
1. संतरे के छिलके के फायदे करें त्वचा टोन में सुधार – Orange Peel for Blemishes in Hindi
संतरे के छिलके के फायदे करें त्वचा टोन में सुधार - Orange Peel for Blemishes in Hindi
त्वचा का कालापन और काले धब्बे संतरे के छिलके के साथ कम किए जा सकते हैं। ये प्राकृतिक ब्लीचर होते है जो आपकी त्वचा टोन में सुधार करने में मदद करते हैं।
इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा की लोच बनाएं रखती है, डलनेस को रोकती है और त्वचा को एक स्वस्थ चमक देती है। यह हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) सूर्य की किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा भी करती है।
1 चम्मच शहद के साथ 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 2 चम्मच सादा दही को मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
अपने चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट से पैक लगाकर धीरे से मालिश करें।
20 मिनट के बाद गुनगुने पानी के साथ अपना चेहरा और गर्दन धो लें।
इस फेस पैक का प्रयोग एक सप्ताह में 2 या 3 बार करें।
संतरे के छिलके का पाउडर तैयार करने के लिए, 3 दिन तक धूप में छिलको को सुखाएँ। (और पढ़ें – अपने शरीर के स्किन टोन को हल्का करें इस बढ़िया घरेलू इलाज से)
2. संतरे के छिलके का फेस पैक करे त्वचा की उम्र कम – Orange Peel for Wrinkles in Hindi
संतरे के छिलके का फेस पैक करे त्वचा की उम्र कम - Orange Peel for Wrinkles in Hindi संतरे के छिलकों के फायदे. orange fruit information benefits
ऑरेंज के छिलके में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो मुक्त कणों से लड़ते हैं। ये मुक्त कण स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, जो त्वचा की उम्र, झुर्रियाँ, फाइन लाइन्स आदि को बढ़ावा देते हैं।
इसके अलावा, संतरे के छिलके अपने कसैले गुण के कारण एक बहुत अच्छे त्वचा टोनर के रूप में काम करता है।
पर्याप्त शहद के साथ 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच दलिया पाउडर को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें।
यह पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन क्षेत्र पर लगाएँ।
30 मिनट के बाद ठंडे पानी के साथ धो लें।
अच्छे परिणाम के लिए इस एंटी-एजिंग फेस पैक का सप्ताह में एक बार प्रयोग करें। (और पढ़ें – इस चमत्कारी मिश्रण से होंगी आँखों की झुर्रियाँ हमेशा के लिए दूर)
संतरे के छिलके का उपयोग ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के लिए - Orange Peel Powder for Blackheads and Whiteheads in Hindi
संतरे के छिलके का पाउडर एक प्राकृतिक एक्स्फ़ोल्इटे एजेंट होने के कारण यह आपकी त्वचा से गंदगी और मृत कोशिकाओं को दूर करता है। यह ब्लॅकहेड्स और व्हाइटहेड के गठन को रोकने में मदद करता है। इससे डेड स्किन साफ होती है और ब्लैकहेड्स तथा व्हाइटहेड्स भी निकलते हैं। छिलके में क्लीजिंग, एंटी इन्फिलेमेट्री, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि पिंपल्स और एक्ने से लड़ने में सहायक होते हैं।
संतरे के छिलके का पाउडर और सादा दही को समान मात्रा में लेकर एक पेस्ट तैयार करें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन क्षेत्र पर लगाएं और धीरे से मालिश करें।
15 से 20 मिनट के बाद गीले हाथों से धीरे धीरे पेस्ट को रगड़ कर उतार लें।
हर दूसरे दिन इस उपाय का प्रयोग ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम करने के लिए करें। (और पढ़ें – ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे)
कृपया जानकारी शेयर करेhindustanidesinuskhe पर सभी साम्रगी ज्ञानवर्धन के लिए दी है यहाँ क्लिक से हमारे बारे में कोई भी शारीरिक उपाय आजमाने से पहले चिकित्सक अथबा सलाहकार से संपर्क करें Kindly Share Article click icons⤵
1 Comments
chehre ko gora karne ka gharelu upay || gora hone ka gharelu upay in hindi
ReplyDeletefair skin home remedies ||gora hone ka tarika in hindi